छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में तीन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में तीन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में तीन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 pm IST
Published Date: February 28, 2021 10:58 am IST

दंतेवाड़ा, 28 फरवरी (भाषा) छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में तीन नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिषेक पल्लवा ने कहा कि नक्सलियों ने शनिवार शाम को पुलिस और सीआरपीएफ के अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया। इनमें एक महिला भी शामिल है।

अधिकारी ने बताया कि विद्रोही पुलिस के पुनर्वास अभियान ‘लोन वर्राटू’ से प्रभावित हुए हैं और माओवादियों की ‘खोखली’ विचारधारा से निराश हो गए हैं।

 ⁠

आत्मसमर्पण करने वालों में सुरेश कादती (35) भी शामिल है। वह कई नक्सली घटनाओं में शामिल था।

वह 2007 में बिजापुर में रानीबोदली पुलिस चौकी पर हमले के मामले में वांछित था, जिसमें 55 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गये थे। इसके अलावा वह 2006 में मुरकिनार में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के शिविर पर किए गए हमले के सिलसिले में और 2008 में मोडकपाल में घात लगाकर किए गए हमले के सिलसिले में भी वांछित था।

उन्होंने बताया कि कादती के सिर पर तीन लाख रुपये का इनाम था।

भाषा

नोमान देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में