महाराष्टू के चंद्रपुर में वर्धा नदी में तीन किशोर डूबे

महाराष्टू के चंद्रपुर में वर्धा नदी में तीन किशोर डूबे

महाराष्टू के चंद्रपुर में वर्धा नदी में तीन किशोर डूबे
Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 pm IST
Published Date: November 21, 2020 4:26 pm IST

चंद्रपुर, 21 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में शनिवार को चिंचोली घाट पर वर्धा नदी में तैरने के दौरान तीन किशोर डूब गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।

चंद्रपुर सर्किल के उपसंभागीय पुलिस अधिकारी एन आर नांदेकर ने बताया कि घुघुस से कम से कम पांच किशोर नदी में तैरने गये थे और पानी में उतरने के बाद तीन लापता हो गये।

अधिकारी के अनुसार पृथ्वीराज आसुतकर, प्रेम गेडाम और प्रंचान वानखेड़े के शव बरामद नहीं किए जा सके हैं। तीनों की उम्र 15-16 साल के बीच की है।

 ⁠

उन्होंने बताया कि शाम को रोशनी की कमी के कारण नदी में तलाशी अभियान रोक दिया गया, रविवार को फिर इसे शुरू किया जाएगा।

भाषा राजकुमार पवनेश

पवनेश

राजकुमार


लेखक के बारे में