ट्रक की चपेट में आने से तीन मजदूरों की मौत

ट्रक की चपेट में आने से तीन मजदूरों की मौत

ट्रक की चपेट में आने से तीन मजदूरों की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 pm IST
Published Date: October 15, 2020 8:57 am IST

( शीर्षक में सुधार और स्लग में बदलाव के साथ रिपीट)

मुजफ्फरनगर, 15 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के शामली जिले में ट्रक की चपेट में आने से बृहस्पतिवार को तीन श्रमिकों की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि संजीव, शुभम और परवेश की घटना में मौत हो गई जबकि चौथा मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गया और उसका अस्पताल में उपचार चल रहा है।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि तीनों मृतकों की उम्र 22 से 27 साल के बीच है।

क्षेत्राधिकारी अमित सक्सेना ने बताया कि चार मजदूर एक बाइक पर बैठकर फतेहपुर गांव से बनत गांव जा रहे थे, तभी रास्ते में यह दुर्घटना हो गई।

पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक गाड़ी सहित मौके से भाग गया।

भाषा

नोमान नरेश

नरेश

नरेश


लेखक के बारे में