वर्चस्व की लड़ाई में घायल हुई बाघिन की मौत

वर्चस्व की लड़ाई में घायल हुई बाघिन की मौत

वर्चस्व की लड़ाई में घायल हुई बाघिन की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 pm IST
Published Date: June 29, 2018 2:10 pm IST

उमरिया। बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व में एक वयस्क बाघिन की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि गुरूवार को बाघिन को  घायल अवस्था में देखा गया था। उसे  उसके बाद उपचार के लिए भेजा गया था लेकिन प्राथमिक उपचार के दौरान ही उसकी मौत हो गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ताला परिक्षेत्र के राजबहरा इलाके में दो बाघों के बीच वर्चस्व की  लड़ाई में घायल हुई थी बाघिन।

ये भी पड़े –ऐतिहासिक धरोहरों को संजोए हुए हैं दमन-दीव

ज्ञात हो की घटना कोर एरिया के ताला परिक्षेत्र अंतर्गत राजबहरा इलाके की है जहाँ पार्क की गश्ती टीम ने गुरूवार की शाम एक बाघिन घायल अवस्था में लंगड़ाकर चलते देखा और वरिष्ठ अधिकारीयों को इसकी सूचना दी,पार्क की टीम रात्रि में ही घायल टी 34 बाघिन का उपचार करने पंहुची और घायल बाघिन को डॉट से दवा देकर उपचार का प्रयास किया गया लेकिन सुबह बाघिन उसी इलाके में मरी मिली।

 ⁠

ये भी पढ़े –भय्यूजी महाराज खुदकुशी मामले में नया मोड़ ,डीआईजी को मिला 11 पन्नों का गुमनाम पत्र

बाघिन की मौत की खबर के बाद प्रबंधन के आलाधिकारी एवं एनटीसीए की टीम मौके पर पंहुची और मृत बाघिन का पीएम कराया गया। इस दौरान मुख्य वन सरंक्षक शहडोल भी मौजूद रहे,प्रबंधन के मुताबिक दो दिन पूर्व घायल बाघिन का एक नर बाघ के साथ वर्चस्व की लड़ाइ हुई थी जिसमे बाघिन गंभीर रूप घायल हो गई थी गले सिर में गंभीर घाव निशान मिले,पीएम के बाद बाघिन के शव को जला दिया गया और मौत के कारणों की सघन जाँच के लिए विसरा सुरक्षित किया गया है हालाँकि प्राथमिक तौर पर प्रबंधन ने वर्चस्व की लड़ाई में बाघिन की मौत होना बताया है प्रबंधन के अधिकारीयों की माने तो बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व में बाघों की संख्या में वृद्धि हो रही है जिससे वर्चस्व की लड़ाई में बाघों की मौत के मामले बढ़ रहे है। 

वेब डेस्क IBC24


लेखक के बारे में