तहसील, ट्रेजरी के साथ ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग में भी तबादला, अधिकारी-कर्मचारियों की नवीन पदस्थापना.. देखिए

तहसील, ट्रेजरी के साथ ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग में भी तबादला, अधिकारी-कर्मचारियों की नवीन पदस्थापना.. देखिए

  •  
  • Publish Date - July 16, 2019 / 11:50 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

रायपुर। कांकेर जिले के तृतीय-चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के स्थानांतरण आदेश जारी किए गए हैं। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, तहसील कार्यालय और जिला कोषालय में अधिकारी-कर्मचारियों के थोक में तबादले किए गए हैं।  

पढ़ें- शिक्षा विभाग का निर्देश, तबादले का आवेदन लेकर पहुंच…

ग्रामीण यांत्रिकी सेवा-

संध्या ब्यौहार को उप संभाग से यांत्रिकी सेवा संभाग कांकेर

पढ़ें- कांग्रेस सचिव ने सीएम बघेल को किया ट्वीट, राहुल शर्.

महिला बाल विकास विभाग-

प्रेमलाल पडौटी को जिला महिला बाल विकास कार्यालय से परियोजना कार्यालय कांकेर
हरीश ठाकुर को परियोजना कार्यालय से जिला कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास कांकेर पदस्थ किया गया है।

पढ़ें- मासूम से छेड़छाड़ के आरोपी की सरेआम पिटाई, निर्वस्त.

तहसील कार्यालय-

जे.आर शोरी को भानुप्रतापपुर से कांकेर
शरद शर्मा को कांकेर से चारामा
सतीश कश्यप को दुर्गकोंदल से नरहरपुर
चन्द्रिका बाल्मिकी को नरहरपुर से भानुप्रतापपुर
सुखदास मानिकपुरी को चारामा से दुर्गकोंदल
शिवलाल पिपरे को पखांजूर से भानुप्रतापपुर
रमाकांत गजेन्द्र को अंतागढ़ से चारामा
फगनूराम भगत को चारामा से अंतागढ़
हरिप्रसाद गोटी को कांकेर से पखांजूर
धनराज भास्कर को पखांजूर से कांकेर
संजय टेकाम को नरहरपुर से कांकेर
संजय कुमार सिन्हा को कांकेर से भानुप्रतापपुर
स्वरूप कुमार सोनकर को नरहरपुर से कांकेर
सतीश कुमार कोडोपी को कांकेर से नरहरपुर
दीपक कुमार ठाकुर को भानुप्रतापपुर से नरहरपुर
संगीता निषाद को बांदे से कोरर

पढ़ें- सार्वजनिक नल पर हुए विवाद में महिला की हत्या, स्टील के बर्तन से फोड़ दिया सिर

जिला कोषालय विभाग-
चन्दन कुमार नाग को भानुप्रतापपुर से कांकेर
पुष्पा मण्डावी को कांकेर से भानुप्रतापपुर
मनीषा हिड़को को अंतागढ़ से भानुप्रतापपुर स्थानांतरण किया गया है।

टीचर का टेरर, छात्रों को पीटा फिर मुर्गा बनाकर वीडियो वायरल किया

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/q6lFbYIh8hE” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>