बुरकापाल हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 25 जवानों को दी गई श्रद्धांजलि

बुरकापाल हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 25 जवानों को दी गई श्रद्धांजलि

  •  
  • Publish Date - April 24, 2019 / 05:57 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

बुरकापाल।बुरकापाल में दो साल पहले नक्सली हमले मे शहीद हुए सीआरपीएफ 74वी बटालियन के 25 जवानों को आज दोरनापाल स्थित 74वी बटालियन के मुख्यालय मे श्रद्धांजलि दी गई।
बता दें कि आज के ही दिन 24 अप्रैल 2017 को बुरकापाल में नक्सलियों ने उस वक्त अपनी कायरता का परिचय दिया था। जब गश्ती दल सड़क सुरक्षा में लगे कार्य से लौटने की तैयारी में था उस दौरान नक्सली ने उन पर हमला किया था। जिसमे सीआरपीएफ 74वी बटालियन के 25 जवानशहीद हुए थे साथ ही 6 जवान घायल थे।
ये भी पढ़ें –अवैध खनन रोकने गए तहसीलदार और पटवारी पर जानलेवा हमला, मामला दर्ज

शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कमांडेट प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि नक्सलियों ने  जवानों पर छिपकर हमला कर एक बार फिर से कायरता का परिचय दिया था । बता दें कि सीआरपीएफ की टीम सुकमा के चिंतागुफा में सड़क निर्माण कार्य की सुरक्षा में लगी हुई थी. चिंतागुफा थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ और जिला बल के संयुक्त दल को गश्त के लिए रवाना किया गया था. दल जब बुरकापाल क्षेत्र में पंहुचा उस दौरान नक्सलियों ने उन पर हमला कर दिया था।