घर के आंगन में खेल रहे दो जुड़वां बच्चों और उसके दादा को ट्रक ने रौंदा

घर के आंगन में खेल रहे दो जुड़वां बच्चों और उसके दादा को ट्रक ने रौंदा

घर के आंगन में खेल रहे दो जुड़वां बच्चों और उसके दादा को ट्रक ने रौंदा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 pm IST
Published Date: February 14, 2018 3:05 pm IST

मध्यप्रदेश के बड़वानी में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है. राजपुर में रहने वाले गरीब परिवार की खुशियां पलभर में मातम में बदल गई.घर के आंगन पर खेल दो दो जुड़वा भाईयों और उसके दादा को मिनी ट्रक ने रौंद दिया. दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दादा की हालत गंभीर बनी हुई है.

ये भी पढ़ें- पर्यटकों का दिल हुआ ‘बाग-बाग’, जब वाहन के आगे चलता रहा बाघ

  

 ⁠

ये भी पढ़ें- माओवादियों के मांद तक पहुंची फोर्स, आहट लगते ही कैंप छोड़ भागे नक्सली

दोनों भाई अपने दादा के साथ घर के आंगन पर खेल रहे थे तभी अनियंत्रित मिनी ट्रक तीनों को अपनी चपेट में ले लिया, एक बच्चे की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरे बच्चे नें अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा जबकि घायल वृद्ध को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.  वहीं घटना के बाद ड्राइवर वाहन छोड़कर फरार हो गया है. जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है.

 

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में