शिक्षाकर्मियों के समर्थन में खुलकर सामने आए सिंहदेव, सीएम और संघ को लिखा पत्र

शिक्षाकर्मियों के समर्थन में खुलकर सामने आए सिंहदेव, सीएम और संघ को लिखा पत्र

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 PM IST
,
Published Date: May 10, 2018 5:57 pm IST


रायपुर। नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने छत्तीसगढ़ के शिक्षाकर्मियों की संविलियन की मांग का समर्थन किया है। उन्होंने इस संबंध में सीएम डॉ रमन सिंह और शिक्षाकर्मी संघ को अलग-अलग पत्र भी लिखा है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि शिक्षाकर्मियों की मांग जायज है। सरकार ने साल 2003 में उनके संविलियन का वादा किया था। इसके अलावा समय-समय पर उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया था। उन्होंने शिक्षाकर्मियों को भरोसा दिलाया है कि उनकी जायज मांगों के लिए कांग्रेस पार्टी हमेशा से उनके साथ है।

ये भी पढ़ें- रमन ने शिक्षाकर्मियों को दिए खुशखबरी के संकेत, जल्दबाजी न करें,पक्ष में है सरकार

 

शिक्षाकर्मियों के प्रस्तावित महापंचायत से पहले नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने समर्थन का ऐलान किया है। उन्होंने संघ और प्रदेश के मुखिया डॉ रमन सिंह को पत्र लिखकर कहा कि वे समान काम समान वेतन की मांग कर रहे हैं। जबकि अन्य पड़ोसी राज्यों में शिक्षाकर्मियों का संविलियन कर दिया गया है, लेकिन राज्य में उनकी कोई सुध नहीं ले रहा है। जिससे उनमें नाराजगी है। आए दिन आंदोलन के कारण पढ़ाई पर भी विपरीत प्रभाव पड़ता है। ऐसे में सरकार को उनके संविलियन पर तत्काल निर्णय लेना चाहिए। उन्होंने शिक्षाकर्मियों को लिखे पत्र में कहा है कि महापंचायत सफल होगा और सरकार उनके हित में फैसला लेने के लिए बाध्य होगी।

ये भी पढ़ें- बाबूलाल अग्रवाल को राहत, दिल्ली हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच पर लगाई रोक

 

वेब डेस्क IBC24