Balod Accident News: बालोद जिले में दिल दहला देने वाला सड़क हादसा, ट्रक और कार में जोरदार भिड़ंत, हादसे में इतने लोगों की गई जान
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के डौंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत डौंडी के पास एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है।
Pathalgaon Road Accident/ image source: IBC24 File Photo
- बालोद- कार और ट्रक के जोरदार भिड़ंत
- कार सवार दो लोगों की मौत, तीन घायल
- घायलों को राजनांदगांव किया गया रेफर
Balod Accident News: बालोद: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के डौंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत डौंडी के पास एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है।
कार सवार दो लोगों की मौत, तीन घायल
जहां कार और ट्रक की जोरदार भिड़ंत में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।यह हादसा इतना भयावह था कि टक्कर के बाद कार के परखच्चे उड़ गए और वाहन सड़क से कई फीट दूर जा गिरा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना देर शाम के समय हुई, जब तेज रफ्तार कार सामने से आ रहे ट्रक से सीधे टकरा गई।
घायलों को राजनांदगांव किया गया रेफर
टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण और राहगीर तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही डौंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को कार से बाहर निकाला। गंभीर रूप से घायल तीनों लोगों को पहले डौंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत को देखते हुए उन्हें राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
डौंडी थाना क्षेत्र के डौंडी के पास हादसा
वहीं हादसे में जान गंवाने वाले दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार मृतकों और घायलों की पहचान की प्रक्रिया जारी है और उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाना मानी जा रही है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच कर रही है।
इन्हें भी पढ़ें :-
- Petrol Diesel Price 15 December 2025: बस ट्रक मालिकों की हो गई चांदी, 80 रुपए से नीचे आया डीजल का रेट, पेट्रोल की कीमत भी अब आपके बजट में
- CG Vidhan Sabha Winter Session 2025: छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन, सीएम साय और मंत्री देंगे सवालों का जवाब


Facebook


