Chakubaji In Bilaspur: खुनी संघर्ष में बदला पालतू कुत्ते को लेकर हुआ विवाद, एक युवक पहुंचा अस्पताल, जानें क्यों हुआ विवाद
Chakubaji In Bilaspur: न्यायधानी बिलासपुर में चाकूबाजी की वारदात को अंजाम दिया गया है। इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
Bilaspur Crime News/Image Credit: IBC24 File Photo
- बिलासपुर में चाकूबाजी की वारदात को अंजाम दिया गया है।
- इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
- पुलिस की टीम ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Chakubaji In Bilaspur: बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ समय से अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ते जा रहा है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आए दिन चाकूबाजी, हत्या, लूट, चोरी और मारपीट जैसी गंभीर घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। पुलिस की सख्ती के बावजूद भी अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। कई बार मामूली बात पर भी लोग आपस में भीड़ रहे हैं और गंभीर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी में न्यायधानी बिलासपुर में चाकूबाजी की वारदात को अंजाम दिया गया है। इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
क्या है पूरा मामला?
Chakubaji In Bilaspur: मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला बिलासपुर जिले के सीपत थाना क्षेत्र के पाड़ेपुर गांव का है। यहां पालतू कुत्ते को लेकर हुए विवाद में चाकूबाजी हुई है। दरअसल, एक युवक अपने पड़ोसी को कुत्ते के काटने के बाद समझाइश देने गया था। इस दौरान पड़ोसी भड़क गया और विवाद करने लगा। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि, पड़ोसी ने समझाइश देने गए युवक को पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं पुलिस की टीम ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
इन्हे भी पढ़ें:-
- Petrol Diesel Price 15 December 2025: बस ट्रक मालिकों की हो गई चांदी, 80 रुपए से नीचे आया डीजल का रेट, पेट्रोल की कीमत भी अब आपके बजट में
- CG Vidhan Sabha Winter Session 2025: छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन, सीएम साय और मंत्री देंगे सवालों का जवाब
- PM Modi Foreign Visits News: आज से शुरू होगी पीएम मोदी की विदेश यात्रा, 4 दिन में करेंगे 3 देशों का दौरा

Facebook



