‘टेनेट’ में मां डिंपल कपाडिया के प्रदर्शन की ट्विंकल ने की तारीफ

‘टेनेट’ में मां डिंपल कपाडिया के प्रदर्शन की ट्विंकल ने की तारीफ

‘टेनेट’ में मां डिंपल कपाडिया के प्रदर्शन की ट्विंकल ने की तारीफ
Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 pm IST
Published Date: September 2, 2020 1:52 pm IST

मुंबई, दो सितंबर (भाषा) हॉलीवुड फिल्म ‘टेनेट’ में मां डिंपल कपाड़िया की अदाकारी देखने के बाद अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना मां पर गर्व महसूस कर रही हैं।

क्रिस्टोफर नोलन निर्देशित इस फिल्म में कपाड़िया की महत्वपूर्ण भूमिका है। वह फिहाल पति अक्षय कुमार के साथ ब्रिटेन में हैं।

उन्होंने ट्विटर पर फिल्म में कपाड़िया का एक सीन साझा किया।

 ⁠

उन्होने लिखा, ‘‘आखिरकार मैंने थिएटर में ‘टेनेट’ देखी। हालांकि मेरी मां इतनी शांतप्रिय है कि उन्होंने इसका कोई प्रचार नहीं किया। वह अद्भुत और बेहतरीन हैं।”

उन्होंने लिखा कि क्रिस्टोफर नोलन के बेहतरीन निर्देशन में हथियार तस्कर के रुप में प्रिया यानी डिंपल कपाड़िया ने शानदार प्रदर्शन किया है।

भाषा शुभांशि Shubhansi शाहिद

शाहिद


लेखक के बारे में