पीएम पर भूपेश की टिप्पणी से बिफरी बीजेपी, कहा- माफी मांगें बघेल

पीएम पर भूपेश की टिप्पणी से बिफरी बीजेपी, कहा- माफी मांगें बघेल

पीएम पर भूपेश की टिप्पणी से बिफरी बीजेपी, कहा- माफी मांगें बघेल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:04 pm IST
Published Date: April 13, 2018 5:27 pm IST

रायपुर। पीएम नरेन्द्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे से पहले बीजेपी-कांग्रेस में वाक युद्ध शुरू हो गया है। दोनों पार्टियों के नेता ट्वीटर पर भिड़ गए हैं। दरअसल शुक्रवार को सुबह-सुबह पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल ने ट्विटर पर पीएम मोदी पर तंज कसते हुए लिखा है कि, जुमला एक्सप्रेस प्लेटफार्म नम्बर 420 पर आएगी।

यह भी पढ़ें- देखिए-जांगला का एक्सक्लूसिव वीडियो, मोदी के लिए सड़क के दोनों ओर 3किमी तक 4-4 फीट के बैरक

भूपेश बघेल ने पीएम मोदी को जुमला एक्सप्रेस की संज्ञा दी है। इसका जवाब देते हुए बीजेपी ने बयान जारी किया है कि, पीएम की आलोचना बघेल का लोकतांत्रिक अधिकार है लेकिन 420 नम्बर प्लेटफार्म पर प्रवेश करेगी का आशय छग की जनता से है।

 

 ⁠

बीजेपी ने कहा है कि बघेल ने छग की ईमानदार और राष्ट्रभक्त जनता का अपमान किया है इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए।

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में