वृन्दावन में युवती से सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज, दो गिरफ्तार

वृन्दावन में युवती से सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज, दो गिरफ्तार

वृन्दावन में युवती से सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज, दो गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 pm IST
Published Date: September 5, 2020 6:59 pm IST

मथुरा, पांच सितम्बर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मथुरा से एक युवती को वृन्दावन के एक गेस्ट हाउस ले जा कर उसके साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म करने की घटना सामने आई है।

पुलिस ने युवती की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर दो नामजद युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। शेष तीन का भी पता लगाया जा रहा है।

इस मामले में सदर क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक रमेश कुमार तिवारी ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘उक्त युवती शुक्रवार की शाम किसी काम से कृष्णानगर बाजार आई हुई थी। जहां से पांच युवक उसे जबरदस्ती अपने साथ कार में बिठाकर ले गए और वृन्दावन के चैतन्य विहार क्षेत्र में पीपल चौराहे के निकट स्थित एक गेस्ट हाउस में ले जाकर उससे दुष्कर्म किया।’

 ⁠

उन्होंने बताया, ‘पीड़ित युवती ने घटना के पश्चात वृन्दावन कोतवाली पहुंचकर तीन युवकों को नामजद करते हुए रिपोर्ट लिखाई। जिनमें से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा तीन की भी खोज की जा रही है। युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला महिला चिकित्सालय भेज दिया गया है। आगे की कार्रवाई रिपोर्ट के अनुसार की जाएगी।’

भाषा सं शोभना

शोभना


लेखक के बारे में