बरेली में चार करोड़ रुपये की स्मैक के साथ दो गिरफ्तार

बरेली में चार करोड़ रुपये की स्मैक के साथ दो गिरफ्तार

बरेली में चार करोड़ रुपये की स्मैक के साथ दो गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 pm IST
Published Date: September 9, 2020 11:55 am IST

बरेली (उप्र) नौ सितम्बर (भाषा) बरेली जिले के इज्जतनगर क्षेत्र में पुलिस ने बुधवार को दो तस्करों को पकड़कर उनके कब्जे से चार करोड़ रुपये मूल्य की स्मैक बरामद की।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि इज्जतनगर पुलिस ने रहपुरा मार्ग पर दो लोगों को संदेह के आधार पर रोककर उनकी तलाशी ली। इस दौरान उनके कब्जे से चार किलोग्राम स्मैक बरामद की गयी।

उन्होंने बताया कि बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब चार करोड़ रुपये बतायी जाती है। पकड़े गये तस्कर गुलाम नबी और आसिम इस स्मैक को दिल्ली ले जाने की फिराक में थे।

 ⁠

पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों से गहन पूछताछ की जा रही है।

भाषा सं सलीम धीरज

धीरज


लेखक के बारे में