महाराष्ट्र के ठाणे में शेयर कारोबारी से रंगदारी वसूली के मामले में दो गिरफ्तार

महाराष्ट्र के ठाणे में शेयर कारोबारी से रंगदारी वसूली के मामले में दो गिरफ्तार

महाराष्ट्र के ठाणे में शेयर कारोबारी से रंगदारी वसूली के मामले में दो गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 pm IST
Published Date: October 26, 2020 2:26 pm IST

ठाणे, 26 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे शहर में शेयर कारोबारी को आतंकित कर कथित रूप से रंगदारी वसूल करने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है । एक अधिकारी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी ।

शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि कोरोना वायरस महामारी से पहले वह अपने एजेंटों एवं निवेशकों को नियमित तौर पर धन का भुगतान कर रहा था । शहर के कोपरी इलाके में उसका कार्यालय स्थित है ।

कोपरी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने शिकायतकर्ता के हवाले से बताया कि महामारी के दौरान स्थिति काफी गंभीर हो गयी और वह भुगतान नहीं कर सका ।

 ⁠

शिकायतकर्ता के माध्यम से 92 लाख रुपये का निवेश करने वाले एक व्यक्ति ने अपना पैसा अचानक वापस मांगा ।

उन्होंने बताया कि जब शिकायतकर्ता ने भुगतान करने में अपनी अक्षमता जाहिर की तो उसने और उसके सहयोगी किशोर आढव तथा कुछ अन्य लोगों ने कथित रूप से उसकी पिटाई कर दी ।

अधिकारी ने बताया कि 23 अक्टूबर को चार लोग स्वयं को आढव का दोस्त बताते हुये शिकायतकर्ता के कार्यालय में आए और उसे ठाणे में अपना व्यवसाय जारी रखने के लिये 50 लाख रुपये देने की मांग की तथा दो लाख रुपये हर महीने ”सुरक्षा मनी” के रूप में देने की मांग की ।

उनलोगों ने अपना रिवॉल्वर शिकायतकर्ता की तरफ तान दी और उसकी पिटाई भी की ।

जब शिकायतकर्ता ने रुपये देने में अपनी अक्षमता जाहिर की तो वे लोग उसे उसके घर तक ले गये और कथित रूप से उससे पांच लाख रुपये छीन लिये । उन्होंने सुरक्षा मनी के रूप में भी दो लाख रुपये की मांग की ।

अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता ने इसके बाद पुलिस से संपर्क किया, जिसने उसके कार्यालय के आस पास जाल बिछाया, और जब रोहित काम्बले नामक व्यक्ति दो लाख रुपये लेने आया तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया ।

कार में उसका इंतजार कर रहा आढव मौके से फरार हो गया लेकिन पुलिस ने कलवा नाका के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया ।

इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं एवं हथियार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है ।

उन्होंने बताया कि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है ।

भाषा रंजन रंजन पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में