महोबा में दो ट्रकों में टक्कर के बाद लगी आग, दोनों चालक की मौत
महोबा में दो ट्रकों में टक्कर के बाद लगी आग, दोनों चालक की मौत
महोबा (उप्र), 16 जून (भाषा) महोबा जिले के कबरई कस्बे में बुधवार सुबह दो ट्रकों के बीच टक्कर के बाद आग लग गयी। इस हादसे में, आग से जलकर दोनों ट्रकों के चालकों की मौत हो गयी।
कबरई थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) दिनेश सिंह ने बताया कि कबरई कस्बे में कानपुर सड़क मार्ग पर बुधवार तड़के करीब चार बजे दो ट्रकों में आमने-सामने हुई टक्कर के बाद आग लग गयी। इस हादसे में दोनों ट्रकों के चालकों प्रिंशु पाल (22) और शिवकुमार (35) की जलने से मौत हो गयी।
उन्होंने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रकों को कब्जे में ले लिया गया है और दोनों ट्रकों के चालकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर हादसे की जांच शुरू कर दी गयी है।
पुलिस ने बताया कि एक ट्रक कबरई से गिट्टी लादकर कानपुर जा रहा था, जबकि दूसरा ट्रक कानपुर से गिट्टी लेने कबरई आ रहा था, तभी यह हादसा हो गया।
भाषा सं जफर मनीषा मानसी
मानसी

Facebook



