मथुरा में ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्य पकड़े गए

मथुरा में ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्य पकड़े गए

मथुरा में ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्य पकड़े गए
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 pm IST
Published Date: January 11, 2021 7:58 pm IST

मथुरा, 11 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश की मथुरा जनपद में पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है तथा उनसे धोखाधड़ी में प्रयुक्त किया गया एक मोबाइल फोन व 18 हजार रुपए की नकदी बरामद की गई है।

पुलिस के अनुसार यह गिरोह उत्तर प्रदेश के मथुरा, कासगंज, आगरा व हाथरस आदि जिलों एवं राजस्थान, हरियाणा व झारखण्ड में ऐसे कई मामलों को अंजाम दे चुका है। इन लोगों के खिलाफ आगरा के शाहगंज व जगदीशपुरा थानों में धोखाधड़ी व ठगी के सात मामले दर्ज हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया, ‘‘मोबाइल एप एवं कई सोशल मीडिया वेबसाइट के माध्यमों से धोखाधड़ी कर ऑनलाइन ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनसे पेटीएम के माध्यम से पीड़ित को 10 हजार रुपए वापस कराए गए हैं और 18 हजार रुपए नकद बरामद किए गए हैं।’’

 ⁠

भाषा सं. मानसी

मानसी


लेखक के बारे में