नहाते वक्त नदी में डूबने से दो लड़कियों की मौत
नहाते वक्त नदी में डूबने से दो लड़कियों की मौत
बलिया (उप्र), 21 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रेवती क्षेत्र में घाघरा नदी में नहाते वक्त डूबने से दो लड़कियों की मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि जिले के दतहां बहादुरपुर गांव की रहने वाली मेघा (सात) तथा सुष्मिता (आठ) मंगलवार को घाघरा नदी में स्नान करते समय गहरे पानी में चली गईं और डूबने से दोनों की मौत हो गयी ।
उन्होंने बताया कि दोनों लड़कियां लकड़ी इकट्ठा करने गई थीं। सम्भवत: लौटते समय वे स्नान करने लगीं। नदी के किनारे लकड़ी का गट्ठर और कपड़े को देखकर उनकी तलाश शुरू की गयी। देर शाम दोनों के शव बरामद हो गये।
भाषा सं सलीम रंजन
रंजन

Facebook



