बिहार में कोरोना वायरस से दो और लोगों की मौत, संक्रमण के 585 नए मामले
बिहार में कोरोना वायरस से दो और लोगों की मौत, संक्रमण के 585 नए मामले
पटना, सात दिसंबर (भाषा) बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटों में दो और लोगों की मौत हो जाने से राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर सोमवार को 1,297 हो गई। राज्य में इसके साथ ही संक्रमण के 585 नए मामले सामने आने के बाद अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,39,565 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से बांका एवं रोहतास जिले में एक-एक मरीज की मौत हो जाने के साथ प्रदेश में इस रोग से अब तक 1,297 लोगों की मौत हो चुकी है।
बिहार में रविवार शाम चार बजे से सोमवार शाम चार बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 585 नए मामले प्रकाश में आने के बाद अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या 2,39,565 हो गई है।
राज्य में पिछले 24 घंटे के भीतर 1,10,413 नमूनों की जांच की गई और कोरोना वायरस संक्रमित 679 मरीज ठीक हुए ।
बिहार में वर्तमान में कोविड-19 के 5,150 उपचाराधीन मामले हैं और मरीजों के ठीक होने की दर 97.31 प्रतिशत है।
भाषा अनवर नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook



