गोलीबारी में दो लोगों की मौत
गोलीबारी में दो लोगों की मौत
देवरिया (उप्र), आठ अक्टूबर (भाषा) देवरिया जिले में गोली चलने की वारदात में दो व्यक्तियों की मौत हो गयी। यह जानकारी पुलिस ने दी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) निष्ठा उपाध्याय ने बृहस्पतिवार को बताया कि कोतवाली क्षेत्र के बढ़या बुजुर्ग गांव के रहने वाले गोपाल चौहान (47) का कुछ लोगों से करीब 15 दिन पहले झगड़ा हुआ था। उन्होंने बताया कि बुधवार शाम करीब सात बजे गोपाल अपने छोटे भाई विशेन के साथ मोटरसाइकिल से सुदामा चौराहा पर जा रहा था, तभी कोतवाली क्षेत्र स्थित नकटा पुलिया पर मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने उन पर गोली चला दी।
उन्होंने बताया कि इस वारदात में गोपाल की मौके पर ही मौत हो गयी और जब उसका भाई विशेन भागने लगा तो हमलावरों ने उसे भी गोली मार दी। उन्होंने बताया कि इसी दौरान हमलावरों के पक्ष के जितेंद्र को भी संदिग्ध हालात में गोली लग गई और मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उसने भी देर रात दम तोड़ दिया।
उपाध्याय ने बताया कि दो लोगों को हत्या हो जाने से गांव में तनाव उत्पन्न हो गया है। उन्होंने बताया कि इसके मद्देनजर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भाषा सं. सलीम अमित
अमित

Facebook



