पुलिस को मिली सफलता,नकली नोट का जखीरा बरामद
पुलिस को मिली सफलता,नकली नोट का जखीरा बरामद
उज्जैन।जिले की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।जिसके तहत पुलिस ने यहाँ नकली नोट का जखीरा बरामद किया है।इसके साथ ही पुलिस ने नकली नोट बनाकर चलाने वाले दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है
ये भी पढ़े –जनआशीर्वाद यात्रा पर दिग्विजय ने बोला हमला- प्रशासन करवा रहा यात्रा, भीड़ जुटाने कलेक्टर्स को टारगेट
गिरफ्तार आरोपियों में एक नाबालिग बताया जा रहा है। जप्त नोट दो लाख 17 हजार रुपए कीमत के है। आरोपी दो हजार, पांच सौ और दो सो रुपए के नकली नोट बनाते थे । पुलिस ने नोट छापने में उपयोग किये जाने वाला प्रिंटर भी जप्त किया है। दरअसल यह पूरी कार्यवाही महाकाल थाना पुलिस ने की है । बताया जा रहा है की आरोपी महाकाल मंदिर क्षेत्र में नोट चलाने आए थे। इसी दौरान मुखबिर से सुचना मिलने पर पुलिस ने आरोपियों की घेराबंदी कर नोट चलाते हुए रंगे हाथो धर दबोचा। गिरफ्तार दोनो आरोपी सिवनी के रहने वाले बताए जा रहे है।
वेब डेस्क ibc24

Facebook



