पूर्व मुख्यमंत्री के पत्थर ने दिखाया असर, इस शराब दुकान को हटाने का आदेश, जानें पूरा मामला
उमा भारती ने रिहायसी इलाके में शराब दुकान होने का विरोध जताते हुए दुकान पर पत्थर फेका था जिसपर यह कार्रवाई प्रशासन द्वारा की गई है।
uma bharti stone worked
UMA BHARTI STONE EFFECTS: भोपाल। एक शराब दुकान पर उमा भारती ने कुछ दिनों पहले पत्थर फेंककर विरोध जताया था जिसका अब असर दिखा है। बरेखेड़ा पठानी में स्थित शराब दुकान को स्थांतरित करने का आदेश आबकारी विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है। दरअसल, उमा भारती ने रिहायसी इलाके में शराब दुकान होने का विरोध जताते हुए दुकान पर पत्थर फेका था जिसपर यह कार्रवाई प्रशासन द्वारा की गई है।

Facebook



