उमाभारती ने की शिवराज सिंह की तारीफ, बोली मुझसे अच्छी सरकार चला रहे शिवराज, कांग्रेस ने अपनी सरकार खुद​ गिराई | Umabharati praised Shivraj Singh, said Shivraj, who is running a good government with me

उमाभारती ने की शिवराज सिंह की तारीफ, बोली मुझसे अच्छी सरकार चला रहे शिवराज, कांग्रेस ने अपनी सरकार खुद​ गिराई

उमाभारती ने की शिवराज सिंह की तारीफ, बोली मुझसे अच्छी सरकार चला रहे शिवराज, कांग्रेस ने अपनी सरकार खुद​ गिराई

उमाभारती ने की शिवराज सिंह की तारीफ, बोली मुझसे अच्छी सरकार चला रहे शिवराज, कांग्रेस ने अपनी सरकार खुद​ गिराई
Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 pm IST
Published Date: September 14, 2020 1:38 pm IST

भिंड। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और मेरा स्वभाव एक जैसा है, पूर्व सीएम ने कहा से कि हम मुख्यमंत्री रहते हुए भी गांव में मांग कर रोटी खा लेते थे। इसके साथ ही उन्होने कहा कि कांग्रेस ने ही कांग्रेस की सरकार गिराई, हमारी कभी सरकार गिराने की मंशा नहीं रही।

ये भी पढ़ें:सीएम ने कहा, पत्रकार बीमा की बढ़ी हुई प्रीमियम राशि का सरकार करेगी भुगतान, 25 सितंबर तक बढ़ाई गई …

भिंड में एक सभा को संबोधित करते हुए साध्वी उमा भारती ने कहा कि मैंने तिरंगे की शान के लिए मुख्यमंत्री का पद छोड़ा था, लेकिन शिवराज सिंह मुझसे अच्छी सरकार चला रहे हैं। उमा भारती ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की जीवन शैली एक तपस्वी की तरह है। उनके स्वभाव में धैर्य एवं सहनशीलता है, जो कि मुझमें बिल्कुल नहीं है, मुझे लगता था कि मैं पहली बार चुनाव जीत गई लेकिन शायद दोबारा ना जीत सकूं।

ये भी पढ़ें: ऑक्सीजन की कमी को लेकर कमलनाथ ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- आपदा को…

शिवराज जी ने मुझे कहा था “दीदी तिकड़म के दम पर सरकार नहीं बनाऊंगा।” हमने कभी भी कहीं भी कांग्रेस की सरकार नहीं गिराई, कांग्रेस के लोगों ने ही कांग्रेस की सरकार गिराई। सरकार 2 ही कारणों से गिरनी चाहिए या तो जनता उसके खिलाफ हो जाए या उसके विधायक ही खिलाफ हो जाएं ।सभा में सीएम शिवराज समेत ​सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: विधानसभा में एंट्री से पहले सभी विधायकों को देना होगा कोरोना रिपोर्…

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer और शिफ्ट इंचार्ज हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है।