उन्‍नाव में जेल के कृषि फार्म से विचाराधीन बंदी फरार | Undertrial prisoner escapes from jail farm in Unnao

उन्‍नाव में जेल के कृषि फार्म से विचाराधीन बंदी फरार

उन्‍नाव में जेल के कृषि फार्म से विचाराधीन बंदी फरार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:15 PM IST, Published Date : May 30, 2021/8:38 am IST

उन्नाव (उप्र) 30 मई (भाषा) उन्नाव जिला जेल के कृषि फार्म पर काम करने के लिए भेजा गया एक विचाराधीन बंदी सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया।

प्रभारी जेल अधीक्षक ब्रजेंद्र सिंह ने रविवार को बताया कि कारागार के बाहर स्थित कृषि फार्म पर विचाराधीन बंदी उन्नाव निवासी सोनू समेत 22 बंदियों को काम करने के लिए भेजा गया था जहां से सोनू फरार हो गया।

उन्होंने बताया कि धोखाधड़ी और दस्तावेजों में हेराफेरी समेत तमाम गंभीर आरोपों में सोहरामऊ थाने में दर्ज एक मामले में एक अप्रैल को सोनू को जिला कारागार में कैद किया गया था। सोनू को अन्‍य बंदियों के साथ कारागार कर्मियों की सुरक्षा में भेजा गया था लेकिन वह भाग निकला।

कोतवाली प्रभारी दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि सदर कोतवाली में जेल अधीक्षक की तहरीर पर शनिवार देर रात मामला दर्ज कर फरार कैदी की तलाश शुरू कर दी गई है।

भाषा सं आनन्‍द प्रशांत नेहा

नेहा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)