बेपरदा हुई रेत खनन पर लगी रोक, कार्रवाई के लिए गई टीम से माफिया की छिनाझपटी

बेपरदा हुई रेत खनन पर लगी रोक, कार्रवाई के लिए गई टीम से माफिया की छिनाझपटी

  •  
  • Publish Date - May 24, 2017 / 03:56 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

 

खरगोन की कुंदा नदी में रेत के अवैध खनन पर कार्रवाई के लिए पहुंची खनिज विभाग की टीम को रेत माफिया की दबंगई का सामना करना पड़ा… रेत माफिया ने जब्त की गई अवैध रूप से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली टीम से छुड़ाली और फरार हो गए… इनता ही नहीं रेत माफिया ने इस दौरान होमगार्ड के जवान से बदसलूकी भी की गई… और छिनाझपटी कर उसकी वर्दी तक फाड़ दी… बाद में कृष्णा चैहान नाम के इस जवान और खनिज निरीक्षक रीना पाठक ने कोतवाली थाने पहुंचकर रेत माफिया के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई… खनिज निरीक्षक रीना पाठक ने बताया… कि उनकी टीम ने कुंदा नदी से अवैध रेत खनन और परिवहन करते दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की… जबकि तीसरे ट्रैक्टर ट्रॉली को रेत माफिया लेकर फरार हो गए।