उप्र: मकान में आग लगने से महिला समेत पांच लोग झुलसे
उप्र: मकान में आग लगने से महिला समेत पांच लोग झुलसे
देवरिया (उप्र), 12 दिसंबर (भाषा) देवरिया जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत सुरती हट्टा रोड पर स्थित एक मकान में शनिवार सुबह आग लग गई, जिसकी चपेट में आकर महिला सहित पांच लोग झुलस गए। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। महिला की स्थिति गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया है।
शहर कोतवाल राजू सिंह ने शनिवार को बताया कि सुरती हट्टा रोड स्थित श्याम मोहन गुप्ता के घर में शनिवार की सुबह आग लग गई जिसमें गुप्ता की पत्नी सुनीता (40) गंभीर रूप से जल गईं जबकि परिवार के चार अन्य लोग भी झुलस गए।
घटना का कारण स्पष्ट नहीं है लेकिन आशंका व्यक्त की जा रही है कि शॉर्ट सर्किट से मकान में आग लगी। मौके पर पहुंचे अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने आग बुझाई।
सिंह ने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
भाषा सं आनन्द शफीक

Facebook



