उप्र: हत्या के मामले में ‘शार्पशूटर’ को पुलिस ने हिरासत में लिया
उप्र: हत्या के मामले में ‘शार्पशूटर’ को पुलिस ने हिरासत में लिया
मुजफ्फरनगर (उप्र), 24 अक्टूबर (भाषा) मुजफ्फरनगर की एक अदालत ने पिछले महीने एक मेडिकल स्टोर के मालिक की हत्या के मामले में गिरफ्तार एक ‘शार्पशूटर’ को शनिवार शाम तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया।
पुलिस ने कहा कि उन्होंने आरोपी अजीत के पास से एक पिस्तौल बरामद की है।
जिले के मोरना गांव में 17 सितंबर को मेडिकल स्टोर मालिक अनुज करनवाल की कुछ लोगों ने उनके घर में गोली मारकर हत्या कर दी थी।
पुलिस ने हत्या के मामले में अब तक कई लोगों को गिरफ्तार किया है। अजीत को हरियाणा के फरीदाबाद में एक अन्य मामले में गिरफ्तार किया गया, जबकि एक अन्य आरोपी राहुल ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया ।
पुलिस ने अदालत से राहुल को हिरासत में देने का अनुरोध किया लेकिन वह कोविड-19 से संक्रमित पाया गया।
भाषा शुभांशि अविनाश
अविनाश

Facebook



