संकेतकों, विज्ञापनों में मराठी भाषा का इस्तेमाल करें: महाराष्ट्र सरकार ने कोंकण रेलवे से कहा | Use Marathi language in indicators, advertisements: Maharashtra govt told Konkan Railway

संकेतकों, विज्ञापनों में मराठी भाषा का इस्तेमाल करें: महाराष्ट्र सरकार ने कोंकण रेलवे से कहा

संकेतकों, विज्ञापनों में मराठी भाषा का इस्तेमाल करें: महाराष्ट्र सरकार ने कोंकण रेलवे से कहा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:27 PM IST, Published Date : December 4, 2020/8:50 am IST

मुंबई, चार दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र सरकार ने कोंकण रेलवे को तीन भाषा फॉर्मूले का पालन करने और अपने संकेतकों, विज्ञापनों तथा प्रेस विज्ञप्तियों में हिंदी और अंग्रेजी के साथ ही मराठी भाषा का भी इस्तेमाल करने को कहा है।

महाराष्ट्र सरकार के मराठी भाषा विभाग ने इस आशय का एक पत्र कोंकण रेलवे के मुख्य प्रबंध निदेशक को पिछले सप्ताह लिखा है।

सूत्रों ने बताया कि शिकायतें मिली थीं कि कोंकण रेलवे तीन भाषा फॉर्मूले का कथित तौर पर कड़ाई से पालन नहीं कर रहा है, जिसके बाद यह पत्र भेजा गया है।

पत्र में कहा गया, ‘‘ केन्द्र सरकार के तीन भाषा फॉर्मूले के अनुसार राज्य में केन्द्र सरकार के कार्यालयों में हिंदी और अंग्रेजी के साथ ही मराठी भाषा का इस्तेमाल अनिवार्य है।’’

भाषा शोभना शाहिद

शाहिद

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)