शूटिंग शुरू करने से पहले वरुण धवन ने कराई कोविड-19 जांच

शूटिंग शुरू करने से पहले वरुण धवन ने कराई कोविड-19 जांच

शूटिंग शुरू करने से पहले वरुण धवन ने कराई कोविड-19 जांच
Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 pm IST
Published Date: September 25, 2020 11:35 am IST

मुंबई, 25 सितंबर (भाषा) अभिनेता वरुण धवन ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर बताया कि फिल्म के सेट पर लौटने से पहले उन्होंने एहितायतन कोविड-19 जांच कराई।

धवन ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक तस्वीर और वीडियो साझा किया जिसमें वह पीपीई पहने हुए स्वास्थ्यकर्मी के साथ दिखे हैं।

अभिनेता ने अपने प्रशंसकों से अपील की है कि वे सामाजिक दूरी का पालन करें और जब भी बाहर जाएं तो मास्क जरूर पहनें।

 ⁠

धवन ने पोस्ट में लिखा है कि वह सभी एहतियातों के साथ काम पर लौट रहे हैं। उन्होंने इसमें ‘दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी’ भी लिखा है।

अभिनेता की अगली फिल्म ‘कूल नंबर 1’ है। इसका निर्देशन उनके पिता व निर्देशक डेविड धवन ने किया है। यह फिल्म 1995 में रिलीज हुई ‘कूली नंबर वन’ की रिमेक है।

भाषा स्नेहा माधव

माधव


लेखक के बारे में