महाराष्ट्र के पालघर में बांध का जलस्तर बढ़ने के चलते गांवों को सावधान किया गया

महाराष्ट्र के पालघर में बांध का जलस्तर बढ़ने के चलते गांवों को सावधान किया गया

  •  
  • Publish Date - June 22, 2021 / 11:59 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

पालघर, 22 जून (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर में भारी बारिश के चलते कुर्जे बांध का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने मंगलवार को अधिकारियों को इसके निकट स्थित गांवों के निवासियों को सावधान करने का निर्देश दिया है।

जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ की सीईओ किरन महाजन ने डहाणु और तलसारी के तहसीलदारों (राजस्व अधिकारियों) को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा कि इलाके में भारी बारिश के कारण दपचारी में स्थित बांध में तेजी से पानी भर रहा है।

अधिकारी ने कहा कि फिलहाल बांध में 65.63 मीटर तक पानी भरा हुआ है। जलस्तर 67 मीटर तक पहुंचने पर इसके तीन द्वार खुल जाएंगे, जिससे आसपास के इलाकों में भीषण बाढ़ आ सकती है। लिहाजा, महाजन ने दोनों तालुकों के तहसीलदारों को आसपास में स्थित गांवों के निवासियों को सावधान करने का निर्देश दिया है।

भाषा जोहेब नरेश

नरेश शाहिद

शाहिद