मंत्री सारंग का कमलनाथ पर पलटवार- पता है तो सार्वजनिक करें अफसरों के नाम
मंत्री सारंग का कमलनाथ पर पलटवार- पता है तो सार्वजनिक करें अफसरों के नाम
भोपाल। मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पर पलटवार करते हुए कहा है कि अगर कमलनाथ को पता है कि बीजेपी का बिल्ला लेकर कौन से अफसर घूम रहे हैं तो वो उन अफसरों के नाम को सार्वजनिक करें। उन्होंने कहा कि कमलनाथ प्रेशर पॉलिटिक्स कर रहे हैं।
वहीं राहुल गांधी की सभा को बीजेपी द्वारा फेल करने के आरोप पर भी विश्वास सारंग ने जवाब दिया है। सारंग का कहना है कि कमलनाथ और कांग्रेस लाशों पर राजनीति कर रही है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने 60 लाख फर्जी वोटर्स के मामले में कहा कि कांग्रेस का आत्मविश्वास डगमगा गया है।
यह भी पढ़ें :‘कोहिनूर’-टीपू की तलवार की वापसी के लिए सरकार की कोशिशों का मांगा गया ब्यौरा
सारंग ने कमलनाथ की ताजपोशी पर तंज करते हुए कहा कि पहली बार बुजुर्ग ने युवा से कुर्सी छीनी है। सारंग ने आरोप लगाया कि कांग्रेस लाशों पर राजनीति कर राजनैतिक रोटियां सेंकने का काम कर रही है।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



