नरसिंहपुर।लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने और खासकर 18 वर्ष पूर्ण कर चुके युवाओं को वोट का महत्व समझने और उन्हें मतदान के लिए जागरूक करने जिला प्रशासन ने एक नए अभियान की शुरुआत की है।
ये भी पढ़ें –मछली पकड़ने की जाल में फंसा 4 फीट लंबा रसेल सांप
ज्ञात हो कि इस अभियान के तहत नरसिंहपुर जिले के सभी कॉलेजों ,बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन के पास वोटर सेल्फी पॉइंट बनाये गए हैं औऱ साथ ही कालेजों में शाम के समय कैंडल सेल्फी चक्र बनाया जा रहा है जिसे लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। जिसके तहत मतदान के महत्व को समझते हुए युवा एक दूसरों को भी प्रेरित कर रहे हैं। जिले में ज्यादा से ज्यादा मतदान करवाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी भी ऐसे और भी स्वीप प्लान के तहत आयोजित करने की बात कह रहे है।
वेब डेस्क IBC24