रमन ने चखा कमला के बेर का स्वाद, वीणा सिंह समेत लिया आशीर्वाद; देखिए वीडियो

रमन ने चखा कमला के बेर का स्वाद, वीणा सिंह समेत लिया आशीर्वाद; देखिए वीडियो

रमन ने चखा कमला के बेर का स्वाद, वीणा सिंह समेत लिया आशीर्वाद; देखिए वीडियो
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 pm IST
Published Date: May 12, 2018 11:01 am IST

दंतेवाड़ा। विकास यात्रा पर निकले मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को तुरांगुर गांव की कमला नाग वृद्धा नामक महिला ने बेर खिलाए इस पर मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने महिला के पैर छूकर कृतज्ञता ज्ञापित की, इस दौरान उनकी पत्नी वीणा सिंह भी मौजूद थीं। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर बड़े किलेपाल में आईटीआई भवन बनाने की घोषणा की

इस मौके पर हुई आमसभा में मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने आदिवासियों के मुंह मे कालिख पोता है। उन्होंने कहा कि यह धन्यवाद यात्रा है4 करोड़ की लागत से बड़े किलेपाल में बिजली का काम किया15 सौ घरों में बिजली के कनेक्शन दिया गया। उन्होंने कहा कि मैं बोलकर जा रहा हूं कि बड़े किलेपाल के 44 गांव के हर घर मे बिजली पहुंचाएंगे

 ⁠

यह भी पढ़ें : सियासी मैदान में जमीन का नया अंकगणित, स्क्वेयर फीट और एकड़ में नप रही नेतागिरी की हैसियत

 उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी 60 साल में वनवासियों की चिंता नहीं कीकभी कांग्रेस ने 1 रुपए किलो में चावल, चना और नमक नहीं मिलता था। आज सबको चावल मिलता है यह बीजेपी की सरकार है।

मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि जब तक यह सरकार रहेगी, 1 रुपए किलो चावलनमक योजना रहेगीकुछ लोग भ्रम फैलाते हैंक्या कभी इस क्षेत्र में मेरे से पहले 500 या 1000 रुपए दवा के लिए मिलता था। कोई गरीब का बच्चा अस्पताल में नहीं मरेगास्मार्ट कार्ड में 50 हजार देने की व्यवस्था सरकार ने की है

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में