कर्नाटक के खिलाफ राजभवन पहुंचे कांग्रेसियों की पुलिस से झूमाझटकी, गेट खोलकर घुसने की कोशिश
कर्नाटक के खिलाफ राजभवन पहुंचे कांग्रेसियों की पुलिस से झूमाझटकी, गेट खोलकर घुसने की कोशिश
भोपाल। कर्नाटक में बीजेपी सरकार के विरोध में मध्यप्रदेश कांग्रेस ने रैली निकाला और राष्ट्रपति के नाम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने राजभवन पहुंचे। राजभवन में कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी और प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया केे साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें- ये भी पढ़ें- येदियुरप्पा की सुप्रीम कोर्ट में परीक्षा, सरकार बनाने के आधार की होगी जांच
कांग्रेसी राजभवन का गेट खोलकर ज्ञापन सौंपने सीधे भीतर प्रवेश कर गए। इस दौरान पुलिस और कांग्रेसियों के बीच झूमा-झटकी हुई। बाद में पुलिस ने कांग्रेसियों को बाहर खदेड़ा।
ये भी पढ़ें- दुर्ग में बूथ कार्यकर्ताओं से संवाद के बाद रोड शो करेंगे राहुल

ये भी पढ़ें- बिलासपुर में 15 अगस्त तक हवाई सेवा शुरू करने हाईकोर्ट का निर्देश
वहीं कर्नाटक चुनाव परिणामो पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ का कहना है की एमपी और कर्नाटक में हालात अलग अलग हैं। मध्यप्रदेश में 15 सालों से बीजेपी की सरकार है और अब मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



