सलमान के साथ 10 का दम में नजर आएंगे डांसिंग स्टार डब्बू अंकल

सलमान के साथ 10 का दम में नजर आएंगे डांसिंग स्टार डब्बू अंकल

सलमान के साथ 10 का दम में नजर आएंगे डांसिंग स्टार डब्बू अंकल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 pm IST
Published Date: June 7, 2018 12:51 pm IST

विदिशा। अपना डांस वीडियो वायरल होने के बाद विदिशा के संजीव श्रीवास्तव उर्फ डब्बू भैया उर्फ डांस अंकल रोज सफलता के नए-नए आयाम रचते जा रहे हैं। अब डब्बू भैया ‘10 का दम’ में फिल्मी कलाकार सलमान खान के साथ शूटिंग करते नजर आयेंगे। वे गुरुवार को मुंबई रवाना हो गए।

इससे पहले जिला अभिभाषक संघ के कार्यक्रम के दौरान डब्बू भैया ने अपने डांस गीतों से सबको लुभाया। बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ ही विशेष सत्र न्यायाधीश आरपी गुप्ता सिविल जज आरपी आर्य और बारवीं जुनेजा भी उनके डांस का लुत्फ़ लेती दिखी।

 ⁠



यह भी पढ़ें : चीला-फरा और बिजौरी की महक गुजरात में, 15 दिवसीय छत्तीसगढ़ी फूड फेस्टिवल 

यहां डब्बू अंकल ने सलमान खान के साथ ‘10का दम’ में आज से शूटिंग करने की भी बात कही।  मीडिया से चर्चा में उन्होंने बताया कि फिलहाल राजनीतिक पार्टियों के प्रचार का उनका कोई मन नहीं है। वह अपना पूरा ध्यान अपनी कला को ही देना चाहते हैं।

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में