सिंदूर और दस किलो के जेवर पहने विधानसभा में दिखा तांत्रिक,बीजेपी की चौथी पारी के लिए तंत्र मंत्र!
सिंदूर और दस किलो के जेवर पहने विधानसभा में दिखा तांत्रिक,बीजेपी की चौथी पारी के लिए तंत्र मंत्र!
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में बुधवार को लोग उस समय हैरत में पड़ गए जब उन्होंने परिसर में एक बाबा को घूमते देखा। माथे पर सिंदुर और भभूत लगाए ये बाबा दस किलो के जेवर पहने हुए था और उनके पास विधानसभा का विजटर्स पास भी था। परिसर में घूमने के बारे में जब लोगों ने उनसे सवाल पूछा तो उनका जवाब था कि ‘मैं विधानसभा को संकल्प से बांधने आया हूं। उन्होंने खुद को जांजगीर-चांपा निवासी और भाजपा का मंडल अध्यक्ष बताया।

परिसर में बाबा के घूमने का मुद्दा सदन के अंदर भी उठा। कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह ने विधानसभा में यह बाबा के परिसर में घूमने की बात छेड़ी तो उन्हें विधानसभा अध्यक्ष ने इसकी जानकारी होने की बात कहते हुए यह भी बताया कि उन्होंने बाबा के साथ तस्वीर भी खिंचवाई है।

यह भी पढ़ें : शशि थरुर को राहत, अग्रिम जमानत मंजूर, कोर्ट की अनुमति के बिना नहीं जा सकेंगे विदेश

बाबा ने यह भी कहा कि वे मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह एक बार फिर सीएम बनाने का संकल्प लेकर अमरनाथ पर जान वाले हैं। ये बाबा रामलाल कश्यप जांजगीर जिले के पामगढ़ के मुदमुड़ा चौक का रहने वाले है। वे 20 साल से बाबागिरी कर रहे हैं।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



