स्मार्टफोन मिलने से खुश संगीता पहला कॉल मुख्यमंत्री को करना चाहती है, देखिए वीडियो
स्मार्टफोन मिलने से खुश संगीता पहला कॉल मुख्यमंत्री को करना चाहती है, देखिए वीडियो
रायपुर। संगीता निषाद उन खुशकिस्मतों में से एक है जिन्हें आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों संचार क्रांति योजना के तहत पहला स्मार्ट फोन मिला। संगीता की खुशी उसके चेहरे पर ही नजर आती है। इसके लिए वह मुख्यमंत्री को धन्यवाद देने सबसे पहला कॉल उन्हें ही करना चाहती है।
IBC24 से बातचीत करते हुए संगीता कहती है, ‘इस फोन से ना सर, पहला फोन मुख्यमंत्रीजी को करूंगी। उनसे बात करके धन्यवाद दूंगी सर। बहुत दिन से ये मेरी इच्छा थी, कि अच्छा फोन लूंगी। अब आज मिला है, तो बहुत खुशी हो रही है।
यह भी पढ़ें : 28 जुलाई को जारी होगी बालोद के शिक्षाकर्मियों की एकीकृत सूची, फिर मिलेगा दावा-आपत्ति का अवसर
संगीता मुख्यमंत्री को इसके लिए भी धन्यवाद देना चाहती है क्योंकि उनके कारण उसे इतन बड़े मंच पर आने का मौका मिला। संगीता एक स्वयं सहायता समूह में सदस्य है।
बता दें कि महत्वाकांक्षी योजना स्मार्ट फोन वितरण की योजना का शुभारंभ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों किया गया। इस मौके पर संगीता निषाद, विमला ठाकुर और बलवंत नागेश को स्मार्टफोन प्रदान किया गया।
देखिए वीडियो

Facebook



