सड़क न बनने पर विधायक ने इस तरह किया विरोध-प्रदर्शन, देखिए वीडियो
सड़क न बनने पर विधायक ने इस तरह किया विरोध-प्रदर्शन, देखिए वीडियो
सीहोर। इछावर विधायक ने अब तक सड़क न बनने पर शनिवार को अनोखा प्रदर्शन किया। इछावर से कांग्रेस विधायक शैलेंद्र पटेल ने सड़क नहीं बनने के विरोध में सड़क पर नाव चलाई।
उन्होंने ग्राम भाऊ खेड़ी अमलाहा मार्ग अब तक न बनने पर अपना विरोध सड़क पर नाव चलाकर जताया। बता दें कि पिछले वर्ष पटेल ने विधानसभा में कहा था कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अंधविश्वास में भरोसा रखते हैं। इसलिए किवदंती अनुसार इछावर आने से डरते हैं।
यह भी पढ़ें : मदरसे में होता था बच्चों का यौन शोषण, मौलवी गिरफ्तार, 36 बच्चे मुक्त करवाए गए
पटेल ने आरोप लगाया था कि 12 साल के लम्बे समय के बाद भी मुख्यमंत्री का गृह जिला होने के बावजूद शिवराज सिंह चौहान इछावर नहीं आ सके।
डेस्क, IBC24

Facebook



