नशे में डूबा पुलिसकर्मी महिला के साथ दिनदहाड़े मना रहा था रंगरलियां, देखिए वीडियो

नशे में डूबा पुलिसकर्मी महिला के साथ दिनदहाड़े मना रहा था रंगरलियां, देखिए वीडियो

  •  
  • Publish Date - July 31, 2018 / 12:39 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

बैतूल। नगर के अतिव्यस्ततम चौक पर सर्किट हाउस के सामने मंगलवार को दिनदहाड़े एक पुलिस वाला नशे में रंगलियां मना रहा थापुलिस वाले को आपत्तिजनक स्थिति में देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद एक पुलिस कर्मी उसे अपने साथ ले गया

आज सुबह घूमने निकले कुछ लोगों को सर्किट हाउस के सामने बने ईगवर्नेंस आफिस के बरामदे में नशे की हालत में वर्दी में एक पुलिस वाला एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालात में दिखाई दिया। दिनदहाड़े पुलिस वाले की इस हरकत को देख कर कुछ नागरिको ने तुरंत पुलिस को सूचना दीकुछ ही देर में एक पुलिसकर्मी आया और उक्त पुलिस कर्मी को महिला के पास से हाथ खींच कर उठाया और अपने साथ ले गयापुलिसर्मी के मुताबिक महिला अर्धविक्षिप्त है

यह भी पढ़ें : सोशल साइट्स के जरिए चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने किया भांडाफोड़, देखिए वीडियो

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उक्त पुलिस कर्मी का नाम दिलीप है। दिलीप फिलहाल पुलिस लाइन में पदस्थ हैकोतवाली पुलिस ने कल ही किसी शिकायत पर इसका मेडिकल करवाया था, तब भी यह नशे में था, इस पर टीआई राजेश साहू ने उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया था

वेब डेस्क, IBC24