दिनदहाड़े युवक को गोली मार 3 लाख रुपए लूट ले गए आरोपी

दिनदहाड़े युवक को गोली मार 3 लाख रुपए लूट ले गए आरोपी

दिनदहाड़े युवक को गोली मार 3 लाख रुपए लूट ले गए आरोपी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 pm IST
Published Date: August 14, 2018 2:05 pm IST

दुर्ग। शहर के व्यस्तम मार्ग नगर निगम कार्यालय के ठीक 50 मीटर की दूरी पर रानी डेरा के सामने दिनदहाड़े 3 अज्ञात आरोपी एक युवक को गोली मारकर लगभग 6 लाख रूप से भरा बैग लूटकर फरार हो गएलहुलुहान युवक को राहगीर असलम कुरैशी ने पास के अस्पताल पहुचायायुवक के बाएं हाथ पर गोली लगी, वही पैंट की जेब में रखे मोबाइल की वजह से बाएं पैर पर गोली नहीं लगीआरोपियों ने कुल 3 फायर किए। गोली काण्ड से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई

सूचना पर दुर्ग SP डॉ संजीव शुक्ला और CSP भोजराम पटेल पूरी टीम सहित घटनास्थल पर पहुंकर जांच में जुट गई। घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद भिलाई के सेक्टर 9 अस्पताल रेफर कर दिया गया हैयुवक के हाथ में गोली फंसी हुई हैपुलिस ने सभी तरफ नाकेबंदी कर दी हैघायल युवक अश्वनी बिसोई माडल टाउन भिलाई का रहने वाला है जो CMS इन्फोसिस्ट कंपनी में रुपए कलेक्शन का काम करता है

 ⁠

यह भी पढ़ें : घर बैठे जवान पर अज्ञात बदमाशों ने की फायरिंग

हर दिन की तरह आज भी युवक रुप कलेक्शन कर आदर्श नगर की ओर से अपनी मोटर सायकल में सवार होकर अकेले आ रहा थाउसके बैग में कलेक्शन के लगभग 6 लाख रूप थे अचानक घटना स्थल पर बीच सड़क पर एक आरोपी ने उसे रोका और पैसे से भरा बैग देने की मांग करने लगा। इसका युवक ने विरोध कियाविरोध होने पर पास ही खड़े आरोपी के अन्य दो साथी आकर कट्टे से फायर कर मोटर सायकल में बैठकर फरार हो गए

घायल युवक के दिए बयाके आधार पर पुलिस ने बताया की सभी 3 आरोपी लगभग 25 साल उम्र के हैं। घटनास्थल पर पुलिस को एक खाली कारतूस मिला हैहीं घटना स्थल के आसपास लगे CCTV के फुटेज खंगाल रही हैपुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही हैदिनदहाड़े हुई इस घटना का दुर्ग शहर विधायक अरुण वोरा ने पुलिस के कार्यशैली पर प्रश्न उठाते हुए कड़ी जांच की मांग की है

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में