रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बांसटाल स्थित एक घर में आग लगने से शुक्रवार दोपहर हड़कंप मच गया। आग कपड़ा व्यापारी राजू महंत के घर लगी थी। जहां कपड़े का स्टॉक रखा हुआ था। हालांकि समय रहते ही दमकल की गाड़ियां पहुंचने से आग को फैलने से पहले ही उस पर काबू पा लिया गया। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रहा है।
बता दें कि जिस घर में आग लगी, वहां से कुछ ही दूरी पर पूर्व मंत्री और रायपुर ग्रामीण से कांग्रेस विधायक सत्यनारायण शर्मा का निवास भी है। यह इलाका घनी आबादी वाला है और यहां से शास्त्री बाजार भी बस लगा ही हुआ है। ऐसे में यहां आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया था।
वेब डेस्क, IBC24