बंद के दौरान भिड़े सीएसपी और थानेदार, जमकर गाली-गलौज, देखिए वीडियो
बंद के दौरान भिड़े सीएसपी और थानेदार, जमकर गाली-गलौज, देखिए वीडियो
विदिशा। भारत बंद के दौरान सीएसपी भारतभूषण शर्मा और कोतवाली टीआई आरएन शर्मा के बीच आज खुलेआम कैमरे के सामने नोकझोंक होते देखा गया। इस दौरान तनातनी के बीच महिला इंस्पेक्टर की मौजूदगी के बाद भी अपशब्दों का प्रयोग हुआ।
दरअसल सपाक्स कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई के दौरान सीएसपी ने टीआई शर्मा से कहा कि मैं दो दिन 104 (एक कोड) में पड़ा रहा लेकिन तुमने पूछा ही नहीं कि कहां है सीएसपी। इस पर टीआई ने कहा कि हम समझे आप छुट्टी पर गए हैं आप। फिर सीएसपी ने कहा कि ऐसा ही सोचते रहो तो हो जाएगा नाटक।
यह भी देखें : चुनाव आयोग के निर्देश से कांग्रेस-भाजपा को झटका, मोदी और राहुल के आने पर नहीं कर सकेंगे ये काम
इसी बीच एसडीएम ने जरूर दोनों को रोकने की कोशिश की लेकिन बात तब और आगे बढ़ गई जब सपाक्स कार्यकर्ताओं के गिरफ्तारी के मामले में सीएसपी ने टीआई से कहा कि इन्हें ज्यादा लाड़–प्यार मत दिखाओ। टीआई ने कहा कि ऑन कैमरा बात हो रही है। तब भी सीएसपी का रूख नरम नहीं पड़ा। फिर उन्होंने टीई की बांह पकड़ते हुए कहा कि ज्यादा लंबा मत खीचों। भीड़ मे नौकरी करना है तो ऑन स्पाट फैसला।
इसके बाद टीआई आरएन शर्मा बिगड़ गए और महिला इंस्पेक्टर की मौजूदगी के बाद भी गाली निकालते हुए कहने लगे कि मुझे सिटी कोतवाली से मोहब्बत नहीं है। मैं फालतू किसी की अपने बाप की भी नहीं सुनता। हम दो बार सुनते हैं। तीसरी बात तो हम किसी की बर्दाश्त नहीं करते। टीआई का गुस्सा चरम पर था। वह सीएसपी से बोले कि इससे ज्यादा नौकरी आरएन शर्मा किसी की भी बर्दाश्त नहीं करता। इसके बाद टीआई काफी देर तक तनतनाते रहे।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



