शिक्षक महासम्मेलन में रमन, कहा- 23 साल के आंदोलन के बाद आप जा रहे हैं नई यात्रा की तरफ | Watch Video :

शिक्षक महासम्मेलन में रमन, कहा- 23 साल के आंदोलन के बाद आप जा रहे हैं नई यात्रा की तरफ

शिक्षक महासम्मेलन में रमन, कहा- 23 साल के आंदोलन के बाद आप जा रहे हैं नई यात्रा की तरफ

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:55 PM IST, Published Date : September 30, 2018/12:24 pm IST

रायपुर। इंडोर स्टेडियम में आयोजित शिक्षक महासम्मेलन में मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि 23 साल के आंदोलन के बाद आप न यात्रा की तरफ जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह के समय से शिक्षा के स्तर में गिरावट आई थी

शिक्षाकर्मी से शिक्षक(एलबी) बने शिक्षकों ने संविलियन होने पर राज्य सरकार के प्रति आभार जताने और मुख्यमंत्री का सम्मान करने के लिए यह महासम्मेलन आयोजित किया था। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि 2006 से जिला जनपद में भर्ती की प्रक्रिया शुरू हुई थीबारबार अलग अलग निर्णय होते रहेअब 8 साल पूरे होने पर संविलियन का निर्णय लिया हैजो भी निर्णय हुआ है पूरे मंत्रिमंडल का निर्णय है। उन्होंने कहा कि नए छत्तीसगढ़ के निर्माण के बाद स्कूल ड्राप आउट रेट घट रहा है

यह भी पढ़ें : हवा में फेल हुआ जेट एयरवेज विमान का इंजन, बाल-बाल बची 104 यात्रियों की जान

वहीं कार्यक्रम में मौजूद पंचायत मंत्री अजय चंद्राकर ने नाराज होते हुए मंच से कहा कि शिक्षकों को अपनी गरिमा का ध्यान रखना चाहिएयह राजनीतिक मंच नही हैविश्व में सबसे प्रतिष्ठित काम शिक्षा है। उन्होंने कहा, ‘हम यही देख रहे हैं कि किसने बिना मांग के राज्य को आगे ले जाने में सहायता की’। क्षेष्ठ शिक्षक ने कभी अपनी चिंता नहीं कीमौर्य काल के दौरान भारत अखंड था लेकिन उसे भी चाणक्य ने ही ज्ञान दिया। पंचायत मंत्री ने कहा कि शिक्षकों को अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना चाहिएसभी को डॉ रमन के साथ मिलकर काम करना चाहिएआपको इन पर भरोषा करना होगा

देखिए वीडियो

वेब डेस्क, IBC24

 
Flowers