कंप्यूटर बाबा के मन की बात-शिवराज ने नर्मदा के लिए कुछ नहीं किया,धर्मविरोधी सरकार नहीं रहने देंगे
कंप्यूटर बाबा के मन की बात-शिवराज ने नर्मदा के लिए कुछ नहीं किया,धर्मविरोधी सरकार नहीं रहने देंगे
इंदौर। मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार से नाराज कंप्यूटर बाबा ने संत समागम में सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि शिवराज इतनी गप्पें मारते हैं कि जब संतों से ऐसी गप्प मार सकते हैं तो जनता के साथ कितनी गप्पें मारते होंगे सोचा जा सकता है।
उन्होंने कहा कि हमें किसी से लेनादेना नहीं है, कोई भी सरकार आए और कोई भी सरकार जाए। कंप्यूटर बाबा ने कहा कि शिवराज सरकार ने नर्मदा के लिए कुछ नहीं किया। सरकार सिर्फ झूठ बोलती है। हम चाहते हैं कि जो भी सरकार आए वो धर्मप्रेमी हो, धर्मविरोधी सरकार को हम नहीं रहने देंगे।
यह भी पढ़ें : अयोध्या पहुंचे तोगड़िया का बीजेपी पर आरोप-500 करोड़ का दफ्तर बनवा लिया,रामलला अब भी टाट में
बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार ने पांच संतों को राज्यमंत्री का दर्जा दिया था। इनमें कंप्यूटर बाबा भी शामिल थे। लेकिन अअब कंप्यूटर बाबा की नाराजगी ने प्रदेश में विधानसभा चुनाव से ऐन पहले सरकार के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। कंप्यूटर बाबा मंगलवार से इंदौर में संत समागम शुरू किया है। इसके बाद कंप्यूटर बाबा ग्वालियर में 30 अक्टूबर, खांडवा में 4 नवंबर, 11 नवंबर को रीवा और 23 नवंबर को जबलपुर में संतों से मुलाकात करेंगे।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



