जिला निर्वाचन अधिकारी ने मंदिर में पूजा-अर्चना कर शुरु की नामांकन प्रक्रिया, देखिए वीडियो

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मंदिर में पूजा-अर्चना कर शुरु की नामांकन प्रक्रिया, देखिए वीडियो

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मंदिर में पूजा-अर्चना कर शुरु की नामांकन प्रक्रिया, देखिए वीडियो
Modified Date: November 29, 2022 / 08:35 pm IST
Published Date: October 26, 2018 8:22 am IST

दुर्ग। विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण की अधिसूचना शुक्रवार को जारी हो गई है। जिले में जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश अग्रवाल सहित तमाम रिटर्निंग अधिकारियों ने मंदिर में पूजाअर्चना कर नामांकन की शुरुवात की। सभी अधिकारियों ने कलेक्टर परिसर में बने काली मंदिर में पूजा की।

बता दें कि दुर्ग जिले की सभी 6 प्रमुख सीटें व 2 आंशिक सीटों में भी इस चरण में ही चुनाव होने हैं। जारी अधिसूचना के तहत आज से नामांकन लिए जाएंगे, दो नवंबर तक रोजाना 11 से 3 बजे तक नामांकन लिए जाएंगे। 3 को नामांकन पत्रों की समीक्षा होगी। 5 नवंबर नामांकन वापसी की अंतिम तारीख है। 5 नवंबर को ही नामांकन वापसी के बाद चुनाव चिन्ह आवंटित होंगे।

यह भी पढ़ें : प्रचार के लिए 3 बार छत्तीसगढ़ आएंगे मोदी, अमित शाह, राजनाथ और उमा भारती का भी होगा दौरा 

 ⁠

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में मतदान होना है। इसके तहत 12 नवंबर को पहले चरण का जबकि 20 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होगा। वहीं 11 दिसंबर को मतगणना होगी।

देखिए वीडियो

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में