कन्हैया अग्रवाल को टिकट देने से नाराज ढेबर समर्थकों ने राजीव भवन में की तोड़फोड़,देखिए वीडियो

कन्हैया अग्रवाल को टिकट देने से नाराज ढेबर समर्थकों ने राजीव भवन में की तोड़फोड़,देखिए वीडियो

कन्हैया अग्रवाल को टिकट देने से नाराज ढेबर समर्थकों ने राजीव भवन में की तोड़फोड़,देखिए वीडियो
Modified Date: November 29, 2022 / 08:36 pm IST
Published Date: November 1, 2018 4:06 pm IST

रायपुर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशियों की आखिरी सूची आने के बाद से हंगामा होना शुरु हो गया है। पहले बिलासपुर और अब रायपुर में विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस दफ्तर में तोड़-फोड़ शुरू कर दी है। बिलासपुर में शैलेष पांडेय तो रायपुर दक्षिण सीट से कन्हैया अग्रवाल को प्रत्याशी घोषित किए जाने का कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं।

कन्हैया अग्रवाल को टिकट दिए जाने से नाराज एजाज ढेबर के समर्थकों ने गुरुवार रात शंकर स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में जमकर तोड-फोड़ की। रायपुर दक्षिण सीट से कांग्रेस पार्षद एजाज ढेबर भी टिकट के दावेदार थे। उन्हें टिकट न मिलने से उनके समर्थक नाराज हैं।

यह भी पढ़ें : राजेश मूणत की सभा में निर्वाचन आयोग का छापा, नवनिर्मित गार्डन में हो रही थी सभा, देखिए वीडियो 

 ⁠

बताया जा रहा है कि राजीव भवन में हंगामा करने वाले कार्यकर्ताओं ने वहां कमरे के दरवाजे भी तोड़ दिए। इन कार्यकर्ताओं ने न केवल गमलों को तोड़ा बल्कि अन्य सामान को भी क्षति पहुंचाई। यहां तक कि महापुरुषों की तस्वीरें जो दीवारों पर लगी हुई थीं, उन्हें भी तोड़ दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई।

देखिए वीडियो

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में