मधुरिमा शुक्ला का नान घोटाले से क्या है कनेक्शन? क्यों कुर्क नहीं हुई इनकी संपत्ति

मधुरिमा शुक्ला का नान घोटाले से क्या है कनेक्शन? क्यों कुर्क नहीं हुई इनकी संपत्ति

मधुरिमा शुक्ला का नान घोटाले से क्या है कनेक्शन? क्यों कुर्क नहीं हुई इनकी संपत्ति
Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 pm IST
Published Date: March 10, 2018 11:29 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नान घोटाले के प्रमुख आरोपी शिवशंकर भट्ट के आय से ज्यादा संपत्ति मामले में कोर्ट के निर्देश के 5 महीने बाद भी उनकी महिला मित्र.. मधुरिमा शुक्ला की सम्पत्ति कुर्क नहीं की गई है। इस मामले में चालान पेश होने के बाद से ही मधुरिमा फ़रार है। कोर्ट ने अक्टूबर 2017 में शिवशंकर के पैसे से खरीदी गई मधुरिमा की सम्पत्ति को कुर्क करने का निर्देश दिया था। EOW और ACB के अफसरों का कहना है, कि इस तरह के मामलों में कार्रवाई के लिए तहसीलदार अधिकृत हैं ।

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ी में पटवारी पर पोयम, सुनकर हो जाएंगे लोटपोट

   

 ⁠

ये भी पढ़ें- रायपुर में आशीर्वाद आटे की एजेंसी पर रेड, प्लास्टिक मिलावट की शिकायत

वहीं तहसीलदार का कहना है, कि शिवशंकर भट्ट के पैसों से खरीदी गई मधुरिमा की सम्पत्तियों की जानकारियां इकट्ठा की जा रही हैं। सूत्रों के मुताबिक मधुरिमा के नाम से रायपुर के अशोका रतन में 2 दुकान ,रायपुर में 2 बंगला और करोड़ों की जमीन है। जांच में ये बात भी सामने आई है, कि ये संपत्ति शिवशंकर भट्ट की काली कमाई से खरीदी गई है । इधर कोर्ट के आदेश के 5 महीने बाद भी कुर्की नहीं होने से कई सवाल भी उठ रहे हैं।

 

 

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में