जब चरवाहे का हुआ बाघ से आमना सामना, बकरी के बच्चे को बचाने बाघ से लड़ा चरवाहा
जब चरवाहे का हुआ बाघ से आमना सामना, बकरी के बच्चे को बचाने बाघ से लड़ा चरवाहा
कटनी। कटनी के वन परिक्षेत्र बरही के झिरिया गांव में बाघ के हमले से चरवाहा बुरी तरह जख्मी हुआ, जिसे बरही अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल अपनी बकरियों को बचाने के चक्कर मे चरवाहे का बाघ शावक से आमना सामना हो गया। बाघ ने बकरियों पर हमला किया तो चरवाहे ने उसे रोकने की कोशिश की।
ये भी पढ़ें — कांग्रेस की शिकायत पर 17 कर्मचारियों को नोटिस जारी, भाजपा के पक्ष म…
साथी चरहवाहे ने बताया कि झिरिया निवासी 50 वर्षीय चरवाहा रामप्रसाद पिता तिल्ली यादव राजस्व भूमि में अपनी बकरियों को चरा रहा था, तभी बाघ शावक ने एक बकरी पर हमला कर दिया, जिसे बचाने के लिए रामप्रसाद लाठी दिखाने लगा। तभी झाड़ियों में छिपे बाघ ने रामप्रसाद पर हमला कर दिया।
ये भी पढ़ें —जगदगुरू शंकराचार्य ने किया नवग्रह वाटिका और नक्षत्र वाटिका का भूमिपूजन, सीएम भूपेश भी रहे उपस्थित
मौके पर एक अन्य चरवाहे लछु यादव ने माजरा देख शोर मचाया, तभी ग्रामीण पहुँच गए, तब बाघ ने रामप्रासाद को छोड़ जंगल की ओर चला गया। घायल रामप्रसाद का उपचार बरही अस्पताल को प्राथमिक उपचार के बाद कटनी जिला अस्पताल में रिफर कर दिया गया है।
<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/M5TEEAbn3Jo” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

Facebook



