पत्नी का खौफ! महीने भर से 100 फीट ऊंचे पेड़ पर रह रहा पति, बोला- बहुत मारती है घरवाली
The man living on the tree because of the fear of his wife: पत्नी का खौफ! महीने भर से 100 फीट ऊंचे पेड़ पर रह रहा पति, बोला- बहुत मारती है घरवाली
The man living on the tree because of the fear of his wife
The man living on the tree because of the fear of his wife: मऊ। उत्तरप्रदेश के मऊ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिसमें पत्नी के डर से एक आदमी पेड़ पर जीवन बिताने को मजबूर है। पीड़ित पति पिछले 1 महीने से 100 फीट ऊंचे ताड़ के पेड़ पर रह रहा है। वह पेड़ पर ही खाता है, वहीं सोता है और सारे काम पेड़ पर ही करता है। जिसके चलते मऊ जिले के थाना कोपागंज इलाके के बसारथपुर ग्रामसभा में रहने वाला शख्स इलाके में ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों में भी चर्चा में है। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
ये भी पढ़ें- कोर्ट ने याचिका की खारिज, तय समय पर ही होगी IIT JEE एडवांस 2022 की परीक्षा
समझाने पर करता है हमला
The man living on the tree because of the fear of his wife: रामप्रवेश नाम का शख्स पिछले एक महीने से 100 फीट ऊंटे ताड़ के पेड़ पर रह रहा है। जब भी उसे कोई समझाने जाता है तो वो पेड़ पर रखे ईंट-पत्थर से उनपर हमला कर देता है और लोग भाग जाते हैं। राम प्रवेश फिर किसी वक्त धीरे से उतरता है, ईंट पत्थर जमा करता है और फिर वापस पेड़ पर चढ़ जाता है। रामप्रवेश के पिता विशूनराम का कहना है कि राम प्रवेश अपनी पत्नी की वजह से पेड़ पर रहने को मजबूर है क्योंकि उसकी पत्नी रोज उसके साथ झगड़ा करती है और मारपीट करती है। राम प्रवेश अपनी पत्नी के इस रवैये से इतना परेशान हो गया कि वो एक महीने से पेड़ पर रह रहा है।
ये भी पढ़ें- ‘आई लव यू तलंग’ नाम का कातिल गिरफ्तार, नाम के उलट है इनके काम, जानें पूरा मामला
ग्रामीणों में आक्रोश
The man living on the tree because of the fear of his wife: घरवाले पेड़ के पास ही खाना और पानी रस्सी से बांधकर लटका देते हैं जिसे वो ऊपर से खींच लेता है। गांव वालों का कहना है कि वो रात में किसी वक्त पेड़ से उतरता है और शौच इत्यादि करके वापस पेड़ पर चढ़ जाता है। राम प्रवेश के पेड़ पर रहने की वजह से गांव के लोग नाराज हैं। उनका कहना है कि राम प्रवेश के पेड़ पर रहने से उनकी निजता पर असर पड़ रहा है। गांव वालों ने पुलिस से भी राम प्रवेश की शिकायत की लेकिन पुलिस भी राम प्रवेश को पेड़ से नीचे उतारने में नाकाम रही।

Facebook



