महाराष्ट्र के गांव में महिला समूह ने सोलर पैनल बनाने की इकाई लगाई
महाराष्ट्र के गांव में महिला समूह ने सोलर पैनल बनाने की इकाई लगाई
वर्धा (महाराष्ट्र), 21 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के एक गांव में महिला स्वयं सहायता समूह ने सोलर पैनल निर्माण इकाई शुरू की है। अधिकारियों ने बताया कि महिलाओं को रोजगार के लिए प्रोत्साहित करने और अपनी जीविका बनाए रखने के लक्ष्य से यह योजना चलायी जा रही है।
वर्धा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सचिन ओमबासे ने बृहस्पतिवार को पीटीआई-भाषा से बातचीत में दावा किया कि राज्य में ग्रामीण स्वयं सहायता समूह द्वारा लगाई गई यह पहली इकाई है।
उन्होंने कहा, ‘‘इस परियोजना का लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को रोजगार के लिए प्रोत्साहित करना और उनके जीवन स्तर को ऊपर उठाना है।’’
तेजस्वी सोलर एनर्जी बैकवर्ड वूमैंस इंडस्ट्रीयल सोसायटी द्वारा लगाई गई इकाई में कुल 214 सदस्य हैं जिनमें से 200 महिलाएं पिछड़े वर्ग से हैं। इकाई का उद्घाटन 26 जनवरी को जिला के प्रभारी मंत्री सुनील केदार करेंगे।
अधिकारी ने बताया कि अशिक्षित होने के बावजूद इन महिलाओं ने सोलर पैनल के निर्माण से जुड़ी तकनीकी विशेषज्ञता हासिल करने के लिए खूब मेहनत की।
आईआईटी बंबई इस परियोजना के लिए तकनीकी सहायता मुहैया करा रहा है।
महिला समूह की निदेशक संगीता वानखेड़े ने बताया, ‘‘इस परियोजना के माध्यम से हम ऐसे गांव में उद्यम लाने का प्रयास कर रहे हैं, जहां ज्यादार महिलाएं पिछड़ा वर्ग से संबंध रखती हैं।’’
भाषा अर्पणा माधव
माधव

Facebook



